प्रतिवर्ष 151 बेटियों को शिक्षित कराएंगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कुंवर लालमोती सिंह

प्रयागराज। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पर्यावरण संरक्षण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम चलाने वालीं कुंवर लालमोती सिंह ने अपने 105 वें जन्मदिन पर प्रतिवर्ष 151 गरीब बेटियों को पढ़ाने का खर्च उठाने का संकल्प आज लिया है। उन्हें पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, पूर्व जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बधाई संदेश भेजा। कोटवा  कोट स्थित उनके निवास पर जन्मदिन समारोह का आयोजन हुआ। उन्हें दिनभर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सर्वप्रथम उनके बड़े पुत्र ओम नम: शिवाय संस्थान के संस्थापक प्रभु जी ने पांव धुलकर मंच पर विरामान किया। प्रभु जी ने कहा कि मां ने जनहित में जो मुहिम चलाई है, उसे पूरा करना उनका ध्येय है। गरीब लड़कियों को पढ़ाने के साथ उनके विवाह का खर्च भी उठाया जाएगा। काशी, लखनऊ व अयोध्या से आए गायकों ने भजन की सुरीली प्रस्तुति की। ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव ने बताया कि माता जी कृपा से सभी काम हो रहा है। करीब 50 वर्ष से माघ मेला, अर्धकुम्भ मेला और कुंभ मेला के दौरान लाखों लोगों को माहभर खाना दिन-रात खिलाया जाता है। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान 2019 और 2020 में प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर नगर और अयोध्या में आठ से नौ माह तक दिन – रात लाखों लोगों को नाश्ता, दूध, पानी और खाना खिलाया गया। इतना ही दूसरे प्रदेश से आने वाले लाखों मजदूरों और प्रतियोगी छात्रों को नाश्ता और खाना खिलाया गया। इस दौरान भाजपा नेता मनु प्रताप सिंह, शांतनु सिंह, शिवम सिंह, अभिषेक सिंह, अरुण मिश्र, प्रणव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment