सेंट्रल एकेडमी स्कूल सराय इनायत, प्रयागराज में हिंदी भाषा दिवस पर भव्य आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि पंडित रामनरेश पिंडीवासा, नगर प्रधान केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद, रहे। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा जोड़ती है तोड़ती नहीं । इस कार्यक्रम में स्वरचित काव्य पाठ, सुलेख, निबंध, व्याख्यान व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। गणेश वंदना से अपनी बात प्रारंभ करते हुए डॉ एस0 के0 तिवारी, निदेशक सेंट्रल अकादमी, प्रयागराज, ने हिंदी को व्यापक रूप में प्रचारित प्रसारित करने पर बल दिया एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कविता का पाठ करते हुए हिंदी में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि शंकरदेव त्रिपाठी, प्रांत संस्कृत प्रमुख काशी प्रांत, ने राजभाषा हिंदी के उन्नयन एवं विकास पर चर्चा किया तथा आज के दिन से सभी को शत प्रतिशत हिंदी में कार्य करने का आग्रह किया।हास्य कवि नजर इलाहाबादी उर्फ दिनेश पांडे एवं शैलेंद्र मधुर जी ने कविता पाठ किया।सभी बच्चे काव्य पाठ सुनकर बहुत आनंदित हुए एवं तालिया के द्वारा अपना आनंद व्यक्त किया। कुशल मंच संचालन रामकृष्ण द्विवेदी ने किया।प्रधानाचार्य, सेंट्रल एकेडमी स्कूल सराय इनायत, श्रीमती ऋचा त्रिपाठी के द्वारा सभी अतिथियों, कवियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम में आनंद पांडेय (प्रधानाचार्य सेंट्रल अकैडमी झूंसी ब्रांच), आलोक शर्मा, स्तुति शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...