इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत

प्रयागराज।  काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई)
द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्षन किया
तथा ओवर आल रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।
हाई स्कूल में शाश्वत को 94 प्रतिशत, अनन्या पांडेय व अर्पित निषाद को 88 प्रतिशत अंक मिले। इंटरमीडिएट में सुहानी पांडे को 93.5 प्रतिशत, साक्षी को 93 एवं सौम्या सिंह को 91 प्रतिशत अंक मिले।

Related posts

Leave a Comment