पहली बार सामने आया Nora Fatehi ऐसा वीडियो

नोरा फतेही ने अपने डांस के बलबूते पर आज बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। साकी-साकी से लेकर दिलबर और कुसू-कुसू जैसे कई गानों से उन्होंने इंटरनेट पर आग लगा दी। उनके डांस मूव्स के फैंस कायल हैं। बच्चे से लेकर बड़े तक उनका हर कोई उनके गाने के वायरल होते ही उस पर रील बनाना शुरू कर देता है।

नोरा फतेही का सिक्का एक्टिंग में भले ही न चला हो, लेकिन अपने डांस से उन्होंने हर एक का दिल घायल कर दिया है। उनके डांस के साथ-साथ फैंस उनकी खूबसूरती के गुणगान करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।

हालांकि, अब हाल ही में नोरा फतेही का एक बहुत ही पुराना वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनको एक नजर में देखकर आप धोखा खा जाएंगे।

नोरा का पहला ऑडिशन वीडियो हुआ वायरल

हर आउटसाइडर की तरह नोरा भी बॉलीवुड में एक अभिनेत्री बनने का ख्वाब लेकर आई थीं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाने की कोशिश भी की, लेकिन फैंस को उनकी एक्टिंग नहीं जमी। बिग बॉस सीजन 9 में नजर आईं नोरा फतेही के अब पहले ऑडिशन का वीडियो वायरल हो रहा है, जो उन्होंने 20 साल की उम्र में दिया था।इस क्लिप को एक कास्टिंग कंपनी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इंटरनेट पर वायरल हो रही इस वीडियो में नोरा फतेही ने अपने नाम का प्लाकार्ट हाथ में पकड़ा हुआ है। जिस पर उनके नाम की स्पेलिंग NORA की जगह NAURA लिखी हुई है। वीडियो में वह खाई से गिरने का कोई सीन कर रही हैं।

दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पूरी तरह से हक्के-बक्के रह गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये सर्जरी से पहले ऐसी दिखती थी”।

दूसरे यूजर ने लिखा, “वेट सच में… अब तो ये बिल्कुल ही अलग दिखती है”। अन्य यूजर ने लिखा, “ये इतनी सारी सर्जरी करवाने से पहले ऐसी थी”। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके इस पुराने लुक को देखकर पूरी तरह हक्के-बक्के हो गए हैं।

Related posts

Leave a Comment