प्रयागराज ।भाजपा महिला मोर्चा ने जी-20 शिखर सम्मेलन भारत में होने बड़ी उपलब्धि बताया संगठन के सदस्यों ने संगम नोज पर रंगोली बनाकर आयोजन के बारे में जानकारी दें जी-20 शिखर सम्मेलन से संबोधित प्लेकार्ड पोस्टर बैनर के साथ-साथ देश के प्रति प्रति महिला मोर्चा ने चर्चा की महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री डॉक्टर कीर्तिका अग्रवाल के नेतृत्व में शिखा खन्ना चौक मंडल अध्यक्ष सुंदर सी रंगोली बनाकर जी-20 सम्मेलन की खुशी को रंगों में उतारा इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री आकांक्षा सोनकर क्षेत्रीय मंत्री वंदना सिंह गीता विश्वकर्मा माया द्विवेदी संगीता गोस्वामी नीतू केसरवानी प्रिया कैथवास स्वरिका भरद्वाज स्वाति गुप्ता लक्ष्मी बहुगुणा उषा गुप्ता छाया शुक्ला मोना भटनागर मंजू गौतम मीणा केसरवानी सीमा गुप्ता अंजू पांडे अनेक मातृशक्ति उपस्थित रहे यह सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान नई दिल्ली में होगा इसकी मेजबानी मिलना देश के लिए गर्व की बात है
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...