यात्री का ट्रेन में छुटा कार्टून रेल सुरक्षा बल द्वारा किया गया वापस

दिनांक 07/12/2021 को रेल हेल्पलाइन/प्रयागराज को यात्री सौरभ गुप्ता ने फोन के माध्यम से बताया कि गाड़ी स. 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस के कोच न. ए-01 बर्थ स.13,14  पर वह अपने 2 कार्टून पर भूल गया है | प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल चुनार के सहायक उपनिरीक्षक रशीद अहमद द्वारा ट्रेन को अटेंड किया गया तथा दोनों कार्टून को सुरक्षित उतार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चुनार पर लाया गया। जहाँ आज दिनांक 07/12/2021 को यात्री  सौरभ गुप्ता निवासी  प्रयागराज आकर दोनों कार्टून की पहचान किया तथा दोनों कार्टून में मीठा व फल  होना बताया। मिलान करने पर सही पाया जाने के पश्चात दोनों कार्टून चेक करवाकर पूर्ण संतुष्ट कर उपरोक्त यात्री को सुपुर्द किया।

Related posts

Leave a Comment