भारत में इंस्टैंट डिलीवरी का मार्केट तेजी से विकास कर रहा है। आईफोन से लेकर नमक तक 10 मिनट में डिलीवर किया जा रहा है। हाल ही में Airtel और Blinkit ने 10 मिनट में SIM कार्ड की होम डिलीवरी सेवा शुरू की थी लेकिन अब इसे रोक दिय गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह कदम दूरसंचार विभाग (DoT) के हस्तक्षेप के बाद उठाया गया है, जिसने इस सेवा में अपनाई जा रही KYC प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए हैं। सूत्रों ने बताया कि सेवा को बंद नहीं किया गया है, बल्कि अस्थायी रूप से रोका गया है। जब Blinkit पर Airtel SIM सर्च की गई, तो कोई परिणाम नहीं मिला।एक सोशल मीडिया यूजर ने X (पूर्व में Twitter) पर लिखा, “Tried ordering an Airtel SIM via Blinkit. By the time I blinked… the service was discontinued…” DoT ने हाल ही में सभी टेलीकॉम कंपनियों को मेल भेजकर निर्देश दिया है कि “वर्तमान KYC प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जाए।”
10 मिनट में सिम डिलीवरी पर लगी रोक, सरकार ने कहा- मजाक है क्या?
