मीरजापुर। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 9 नवंबर को पारित निर्णय तथा आगामी 6 दिसंबर की तिथि के दृष्टिगत जनता में विश्वास का माहौल व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पीएसी, क्यूआरटी व भारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में रूट मार्च किया गया। रूट मार्च पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ कर शहर के भीड़भाड़ वाले व संवेदनशील इलाकों संकट मोचन, वासलीगंज, टेढ़ीनीम, गुरहट्टी व मुकेरी बाजार आदि जगहों पर किया गया। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। बताते चले कि आगामी 6 दिसंबर के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद को सुपर जोन-02, जोन-05, सेक्टर-15 तथा सब सेक्टर-44 में विभाजित कर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। जिनके द्वारा संपूर्ण जनपद में अपने-अपने जोन, सेक्टर व सब सेक्टर में जनता की सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के आवश्यक उपाय करते हुए, हॉटस्पॉट पर विशेष सतर्कता बरतते हुए जनता के व्यक्तियों, व्यापारियों तथा समुदाय के नेतृत्व करने वाले लोगों से संवाद स्थापित कर सुरक्षित व शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना सुनिश्चित किया जायेगा।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...