प्रयागराज।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के उच्चाधिकारियों ने प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का स्थानांतरण कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को प्रयागराज की कमान सौंपी। बता दें कि एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी प्रयागराज से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश बनाए गए। वहीं 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार पुलिस अधीक्षक हरदोई को प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई। अजय कुमार प्रयागराज के नए एसएसपी बने। अजय कुमार ने 2011 के आईपीएस बैच के हैं उनका जन्म बस्ती जिले की सदर तहसील के देउवा का पूरा गांव में हुआ था और पढ़ाई गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई। कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की और दुबई में 3 लाख 80 हजार के पैकेज पर काम कर रहे थे। उनका मन बचपन से देश और समाज के लिए कुछ करने का था। उम्र के अंतिम समय में पहली बार में ही आईपीएस परीक्षा पास कर लिया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...