राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
प्रयागराज: बीआरसी उरुवा के सभागार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने,वैज्ञानिक मनोवृत्व का विकास करने,प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान,गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत उरुवा ब्लाक के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। क्विज प्रतियोगिता में विकास खंड उरुवा के सभी उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों ने प्रतिभा किया। खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने सभी प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्विज प्रतियोगिता हमारी याददाश्त को परखने में कही ज्यादा काम करती है। यह हमें नए विचारों को तलाशने,गंभीरता से सोचने और मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि जब आप प्रतिस्पर्धा करते है तो याद रखें कि हर सवाल कुछ नया खोजने का अवसर है। आपका उत्साह और सीखने की उत्सुकता ही सबसे ज्यादा मायने रखती है। 28 सितंबर को आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में कुल 117 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसके पहले राउंड में कुल 25 बच्चें सफल हुए फिर अंतिम राउंड में पांच-पांच बच्चों को जिला स्तर के लिए चयनित किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम के आधार पर विकास खंड स्तर पर शीर्ष पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं पांच बच्चों को विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया है। प्रतियोगिता विज्ञान एआरपी सुनील शुक्ला के संयोजन में तथा एआरपी राजेश मिश्रा, प्रीतम दास व विमलेश यादव की देखरेख में सकुशल संपन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव द्वारा सभी 117 प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण-पत्र, स्टेशनरी, पेन, ज्यामिटी बॉक्स, कलर, पेन, कॉपी आदि पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया और सभी बच्चों को खाना खिलाया गया। जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हेतु महक शर्मा कोटहा, स्वाती तिवारी लोहारी, सुहानी भारतीया नीबी, प्रतीक त्रिपाठी बिगहनी, हर्ष वर्मा चौकठा नरवर तथा मॉडल प्रदर्शनी हेतु शिवम विश्वकर्मा टिकुरी, अंशिका निषाद व अनन्या निषाद चौकी, प्रिया यादव लोहारी तथा तहजीब कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का चयन जनपद स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार अभियान योजनान्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता के लिए किया गया है। अंत मे समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव ने जनपद स्तर पर चयनित सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र, मोमेंटो व व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उसके पश्चात उसी दिन बीआरसी उरुवा के सभागार में शनिवार को दोपहर 2 बजे से बीईओ उरुवा की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों के सम्पादन एवं समीक्षा हेतु ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापकों की एक मासिक बैठक आहूत की गई थी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उक्त अवसर पर संदीप पांडेय, दिवाकर दत्त मिश्रा, चित्रा शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, अजय ओझा, शिप्रा, स्तुति श्रीवास्तव, अखिलेश दुबे, अनुज श्रीवास्तव, संजय त्रिपाठी, गीता यादव, गिरीश कुमार सिंह, सरस्वती द्विवेदी, पंकज अग्रवाल, प्रतिभा अवस्थी, राजेश कोलहा, रामेश्वर प्रसाद, रेखा पांडेय व अरबिंद पांडेय आदि संख्या में सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।।