भारतीय जनता पार्टी (यू) के पू.प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रजनी कांत ने श्रमिक दिवस के सुअवसर पर श्रमिक पुत्रों के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंसीग को अपनाते हुए टी एस एल,बीपीसीएल,आई टी आई,त्रिवेणी कंपनी के पूर्व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से अर्जुन पंडित, सी पी सिंह हरीनंदन पंडित , रामकृष्ण कुशवाहा ,को सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रमिक पुत्र रजनीकांत ने कहा कि हम सब श्रमिक पुत्रों का भी कर्तव्य है कि हमारे पिता जी ने जिस प्रकार अपने मेहनत के बल पर राष्ट्र निर्माण का काम किया है उसकी बानगी हम सबको देखने को मिल रही है मै अपने पिता तुल्य श्रमिको का सम्मान करके अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहा हू रजनी कांत ने कहा कि आइये हम सब मिलकर आज श्रमिक दिवस के सुअवसर पर कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए मोदी सरकार द्वारा निर्मित किए गए आरोग्य सेतु ऐप को अपने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करे और अपने फोन बुक मै उपलब्ध नंबरों पर भी लिंक सेंड करके उन्हें डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थी नगर के मुहल्ले वासियों ने डाउनलोड किया डाउनलोड करने वालों में कवींद्र राय, सावन जायसवाल,अजय पंडित, सुनील तिवारी,राजू गौर, अमित पंडित, राजकमल सक्सेना, हिमांशु सिंह, सतेंद्र सिंह , अनूप सिंह ,रत्नेश पंडित, अनिल श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र तिवारी, शिवेंद्र तिवारी, ज्योति शुक्ला , सुजाता राय, अमरीश ,अलीम चिस्ती, आदि मुहल्ले वासी मौजूद रहे ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...