उपमुख्यमंत्री जी ने भगवान तथागत बुद्ध की प्रतिमा का किया अनावरण

हमें अपनी सेना पर गर्व, हम सभी अपनी सेना का करते है अभिनंदन-मा0 उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को तपोवन पार्क, ऑकलैण्ड रोड़, प्रयागराज पहुंचकर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भगवान तथागत बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया तथा दीप प्रज्जवलन करते हुए सबके साथ भगवान बुद्ध की वंदना की। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने विश्व के सबसे बड़े मंच पर कहा था कि हमने संसार को बुद्ध दिया है, युद्ध नहीं। उन्होंने कहा कि जब भगवान बुद्ध धरती पर आये थे, तब बोलचाल की भाषा पाली थी और उनके जितने भी सम्बंधित ग्रंथ है, सब पाली भाषा में लिखे गये है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में स्कालर शोध करते रहते रहे है, लेकिन उनको सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं रहती थी, लेकिन पिछले दिनों पाली भाषा को क्लासिक भाषा का दर्जा देने का काम मा0 प्रधानमंत्री जी ने किया है। अब अन्य भाषा की तरह पाली भाषा में भी अध्ययन करने वाले को भी सभी सुविधाएं मिलेगी।

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज देश में ही नहीं पूरे विश्व में जिसकी सबसे अधिक पूजा होती है तो वह भगवान तथागत बुद्ध ही हैं। उन्होंने कहा कि आज विश्व में कहीं भी जाये, तो वहां पर भगवान बुद्ध से जुड़ी हुई निशानियां हमें मिलती है। कहा कि उस समय भाषा कोई रही हो, तरीका कोई रहा हो, सबका साथ, साथ विकास, सबका विश्वास को आधार बनाया गया, वहीं आज भी हो रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश में सबका साथ, साथ विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत पर विकास के कार्य किए जा रहे है। आज भगवान बुद्ध की जयंती, उनके ज्ञान प्राप्ति एवं महानिर्वाण के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं और आह्वाहन करता हूं कि हम सब भगवान बुद्ध के उपदेशों का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि हमारा देश शांति का पक्षधर है, हम किसी को छेड़ते नहीं है, लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा, तो हम उसको छोड़ेंगे भी नहीं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है और हम अपनी सेना का अभिनंदन करते है। इस अवसर पर मा0 सांसद फूलपर श्री प्रवीण पटेल, मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल, मा0 विधायक चायल पूजा पाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला, श्री भास्कर पटेल, सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment