प्रयागराज । करनाईपुर,फूलपुर विधान सभा के उपचुनाव में बुधवार को हुये मतदान में निर्दलीय सहित 12 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा बन्द हो गया है। उक्त सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4.07 लाख मतदाता करेगें । 23 नवम्बर को मतगणना के बाद सामने आयेगा परिणाम। वही सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिये कोई कोर कसर नही छोड़ा है । सभी प्रत्याशियो ने हर एक पोलिंग बूथ अपने-अपने एजेन्ट तैनात कर रखे थे जिससे मतदान में कोई गड़बड़ी न होने पाये । फूलपुर विधानसभा के उप चुनाव में सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी और बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल में सीधे टक्कर देखने को मिला । वही यह भी देखने को मिला कि यादव, मुस्लिम, कुर्मी ने उपचुनाव में अपनी पार्टी के लिये बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया । लेकिन मौर्य, कुम्हार, लोहार, बनिया, पण्डित, ठाकुर, पाल, बिन्द ,धोबी, चमार पासी आदि जाति के लोगो के मत ही निर्णायक साबित होगें । मतदान बुधवार को सुबह 7 बजे ही प्रारम्भ हो गया था और सायं 5 बजे तक मतदान चला । फूलपुर में कुल 32 मतदान केन्द्र एवं 67 बूथ बनाये गये थे । सभी बूथों पर प्रशासन चुस्त दुरुस्त नजर आया । क्षेत्र में फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर, दौलतपुर, मैलहा, अभईपुर, मीरकपुर, वीरभानपुर, गौहानी, कोठारी आदि बूथों पर शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ ।
Related posts
-
अहिल्याबाई स्मृति अभियान के तहत प्रतियोगिता का आयोजन
प्रयागराज । पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान के अंतर्गत भाजपा द्वारा महानगर... -
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड,आईजीआरएस की समीक्षा बैठक सम्पन्न
प्रयागराज । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किट हाउस के सभागार में... -
ऑपरेशन सिंदूर देशभक्ति की भावना को किया मजबूत : पुष्पराज सिंह
भारतीय सेना पाकिस्तान आतंकियों से चुन-चुन कर ले रही बदला : शैलेंद्र सिंह बबली शंकरगढ़(प्रयागराज) ऑपरेशन...