वैदिक शास्त्रों में एकादशी तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि मान्यता है कि एकादशी व्रत रखने वाले व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और सभी संकट टल जाते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास में 16 जनवरी 2023 के दिन विजया एकादशी व्रत रखा जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी भगवान विष्णु के अंश हैं, इसलिए इस दिन श्रीहरि की विशेष पूजा का विधान है। आइए जानते हैं कब रखा जाएगा फाल्गुन मास का पहला एकादशी व्रत, शुभ मुहूर्त और महत्व।पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के विजया एकादशी व्रत जाएगा। फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 16 फरवरी 2023, सुबह 04 बजकर 02 मिनट से प्रारंभ होगा और इसका समापन 17 फरवरी 2023 को मध्यरात्रि 01 बजकर 19 मिनट पर हो जाएगा। इस दिन गोधूलि मुहूर्त प्रातः 06 बजकर 45 मिनट से सुबह 07 बजकर 08 मिनट तक है। साथ ही व्रत पारण का समय 17 फरवरी को प्रातः 06 बजकर 31 मिनट से सुबह 08 बजकर 35 मिनट के बीच रहेगा।शास्त्रों में बताया गया है कि जो साधक एकादशी व्रत का पालन करता है, वह जीवन में लाभ प्राप्त करता है। साथ ही विजया एकादशी व्रत रखने से नाम के अनुरूप सभी शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है। एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है और सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है।
Related posts
-
क्या रोजाना मास्टरबेशन करने से सेहत को पहुंचता है नुकसान
सेक्शुअल हेल्थ और इससे जुड़ी बातें करना आज भी टैबू समझा जाता है। ऑर्गेज्म, मास्टरबेशन और... -
पश्चिम बंगाल के इन बीचेज पर पार्टनर संग बिताएं रोमांटिक पल
घूमने के शौकीन लोग अक्सर घूमने का प्लान बनाते हैं। वहीं कपल्स घूमने के लिए किसी... -
बच्चे को लंच बॉक्स में बनाकर दें लौकी के अप्पे, चट कर जाएंगे पूरा टिफिन
हर बच्चा खाना खाने में आनाकानी करता है। ऐसे में बच्चे को खाना खिलाना एक बड़ा...