पीएम मोदी की अगुवाई में बुधवार को हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक के बाद कहा जा रहा है कि सरकार जल्द ही देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के उत्तराधिकारी का नाम घोषित कर सकती है। अटकलें यह भी तेज हो गई हैं कि जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद अब देश के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे को अगला सीडीएस बनाया जा सकता है। टीओआई की खबर के मुताबिक, सीसीएस की बैठक में हालांकि, इसको लेकर कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई। सभी सदस्यों ने Mi-17V5 विमान क्रैश में जान गंवाने वाले जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इसा साल 30 सितंबर और नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार ने 30 नवंबर को ही अपने पद संभाले हैं। आर्मी चीफ जनरल नरवणे अगले साल अप्रैल माह में रिटायर होने वाले हैं। संशोधित सैन्य नियमों के मुताबिक, सीडीएस 65 साल की उम्र पूरी होने तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं। वहीं, बाकी तीनों सेना प्रमुख या तो 62 साल की उम्र तक या फिर अधिकतम तीन सालों तक अपने पद पर रह सकते हैं।एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ 19 महीने से विवाद जारी है। इसके अलावा थल सेना, नौसेना और वायुसेना को थिएटर कमांड में शामिल करने की प्रक्रिया भी अभी लंबित है। उन्होंने कहा कि जनरल रावत ने पूरी प्रक्रिया शुरू की लेकिन उनके आसामयिक निधन की वजह से काम अधूरे रह गए।
Related posts
-
HD Deve Gowda Birthday: दो दलों की तकरार के बीच एचडी देवगौड़ा को मिली थी सत्ता की चाभी
दक्षिण भारत के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले नेता एचडी देवगौड़ा आज यानी की 18... -
कांग्रेस में होने और कांग्रेस का होने में फर्क… शशि थरूर पर जयराम रमेश का कटाक्ष
सरकार पर अपने दृष्टिकोण में बेईमान होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने शनिवार को कहा... -
अब गया नहीं गयाजी कहिए… चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बदला धार्मिक शहर का नाम
बिहार के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन के लिहाज से मशहूर शहरों में से एक गया...