डायट प्राचार्य ने बाल सुधार गृह के अध्ययनरत बच्चो की प्रगति समीक्षा किए

प्रयागराज । उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहगंज एवं नखासकोहना में उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप द्वारा निरीक्षण एवं डायट मेंटर निधि मिश्रा द्वारा स्पोर्टिव सुपरविजन किया गया। शाहगंज के नगरक्षेत्र में बाल सुधार गृह के अध्ययनरत बच्चों की प्रगति समीक्षा डायट प्राचार्य द्वारा की गयी एवं के बच्चों में आमूलचूल परिवर्तन देखकर प्राचार्य द्वारा बहुत प्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं उन्होंने यह संदेश दिया कि शिक्षक जो चाह ले वह कर सकता है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं एवं असंभव कार्य को भी अपनी शिक्षा के माध्यम से संभव करने की क्षमता रखते है। बच्चों को प्रोत्साहन रूप में उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य एवं नगरक्षेत्र की मेंटर निधि मिश्रा द्वारा उपहार भी दिया गया। जिसे पाकर बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी। इस दौरान ए.आर.पी. नगर क्षेत्र अजय कुमार एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त जानकारी विपिन ने दिया।

Related posts

Leave a Comment