लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस ने बुधवार को गोवा तट से विजुअल रेंज से परे हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी एस्ट्रा मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षण तेजस लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन-7 (एलएसपी-7) विमान का इस्तेमाल कर किया गया। लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर विमान से मिसाइल प्रक्षेपण सफलतापूर्वक किया गया। रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस एलएसपी-7 ने 23 अगस्त को गोवा के तट पर हवा से हवा में मार करने वाली बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल ‘अस्त्र’ का परीक्षण किया। मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण के सभी उद्देश्य पूरे हो गए हैं। प्रक्षेपण की निगरानी वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के परीक्षण निदेशक और वैज्ञानिकों और सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थनेस एंड सर्टिफिकेशन (सीईएमआईएलएसी) और एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस महानिदेशालय (डीजी-एक्यूए) के अधिकारियों ने की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस-एलसीए से मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए एडीए, डीआरडीओ, सीईएमआईएलएसी, डीजी-एक्यूए को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्षेपण से तेजस की युद्धक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और आयातित हथियारों पर निर्भरता कम होगी।
Related posts
-
राफेल, MIG-29, मिराज… गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना ने दिखाई अपनी ताकत, बढ़ी पाकिस्तान की धड़कन
भारतीय वायुसेना की ताकत शुक्रवार को एक बार फिर देखने को मिली, जब राफेल, मिग-29, मिराज... -
सपना हकीकत में बदल रहा है, अमरावती को लेकर आंध्र प्रदेश में बोले PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के अमरावती राजधानी के विकास के लिए 58,000 करोड़ रुपये से... -
आज भारत की ताकत सिर्फ हथियार नहीं बल्कि हमारी एकता भी है..-PM Modi
पहलगाम आतंकवादी हमले पर केंद्र की प्रतिक्रिया पर आंध्र प्रदेश के एनडीए सहयोगियों से खुला समर्थन...