दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के घटक के रूप में कौषल प्रषिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देष्य से स्वामी विवेकानन्द युवा ट्रेनिंग सेन्टर नया नगर द्वितीय जायसवाल गेस्ट हाउस के पास मंझनपुर कौषाम्बी में 720 घंटे का महिला फैषन डिजाईन प्रषिक्षण केन्द्र का शुभांरम्भ परियोजना अधिकारी डूडा श्री सुधाकान्त मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रषिक्षार्थियो को यूनिफार्म एवं किट का भी वितरण किया गया है।
इस अवसर पर शहर मिषन प्रबन्धक कामरान अहमद सामुदायिक आयोजक राजेन्द्र कुमार गुप्ता कौषल प्रषिक्षण प्रदाता मार्डन टेªनिंग इन्स्टीट्यूट सुल्तानपुर के निदेषक सरवर रहमान प्रबन्धक कार्यक्रम प्रबन्धक राजन एवं कृपा शंकर कार्यक्रम संयोजक अनिलेष केसरवानी (गोलू) षिवंम केषरवानी (अंकित) अध्यक्ष नेहरू युवा संगठन कौषाम्बी स्वामी विवेकानन्द युवा सेवा संस्थान कौषाम्बी के अध्यक्ष राहुल अग्रहरि प्रषिक्षिका रूकसार बानो साबिरा बानो सहित सैकडो महिला प्रषिक्षार्थी उपस्थित रही। अपने सम्बोधन में महिला प्रषिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए सुधाकान्त मिश्रा परियोजना अधिकारी डूडा महोदय ने खुषी जाहिर करते हुए कहा कि हमे खुषी है कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के सहयोग से संचालित महिला फैषन डिजाईन प्रषिक्षण केन्द्र में स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाये एवं उनके बच्चे प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे है। महिला प्रषिक्षार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप नियमित प्रतिभाग कर प्रषिक्षण के उपरान्त विभाग द्वारा दिये जाने वाले प्लेसमेन्ट एवं रोजगार के लिए ऋण योजना का पूरा लाभ उठायें तथा अपने आप को आत्म निर्भर बनाकर स्वालम्बी एवं सम्मानपूर्वक जीवन यापन करें। महिला प्रषिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए शहर मिषन प्रबन्धक कामरान अहमद ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित महिला उत्थान एवं तमाम योजनाओं की विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आप लोगो उन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाये। उन्होने कहा कि इस समय जो भी कौषल या कुषलता आपके अन्दर है, वह 720 घंटे के प्रषिक्षण के उपरान्त और भी निखर जायेगी जिससे आपको एक और रोजगार मिलेगा वही आप सम्मानजनक जीवन यापन कर सकेगी। कार्यक्रम का संचालन कौषल प्रषिक्षण प्रदाता माॅर्डन टेंªनिंग इन्स्टीट्यूट सुल्तानपुर के निदेषक सरवर रहमान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन स्वामी विवेकानन्द युवा सेवा संस्थान के सदस्य सत्यम केषरवानी ने किया।