सलमान खान (Salman Khan) पिछले कुछ दिनों से ‘टाइगर 3’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच सलमान खान एसकेएफ बैनर के तले बनने वाली फिल्म ‘फर्रे’ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की पहली बॉलीवुड मूवी है, जिसे बड़े लेवल पर प्रमोट किया जा रहा है।अलीजेह, सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी में बनी फिल्म से बॉलीवुड में शुरुआत करेंगी। उनकी परफॉर्मेंस लोगों को कैसी लगेगी, यह तो आने वाले दिनों में ही पता लगेगा। फिलहाल फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है।47 सेकंड के इस टीजर में स्टूडेंट्स की लाइफ को दिखाया गया है। उनके बीच में मस्ती के साथ ही टेंशन भी है। टीजर से साफ है कि यह फिल्म स्टूडेंट्स के नकल करने पर आधारित है।ये एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अलीजेह एक स्टूडेंस के रोल में एग्जाम में नकल करते देखी जा सकती हैं। अच्छे नंबर्स से पास होने की जद्दोजहद में अलीजेह का किरदार क्या गुल खिलाता है, इसका खुलासा 24 नवंबर को होगा।सोमेंद्र पढ़ी के निर्देशन में बनी ‘फर्रे’ का सलमान खान प्रोडक्शन हाउस के तले निर्माण हुआ है। फिल्म 24 नवंबर को रिलीज हो रही है।
Related posts
-
Nitanshi Goel ने कान्स में बिखेरा जलवा, रेड कार्पेट पर ब्लैक ड्रेस में लगी बला की खूबसूरत
78वां वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल पूरे जोश में है और इस आयोजन के तीसरे दिन रेड... -
Jacqueline Fernandez ने Cannes 2025 के दौरान ‘वुमेन इन सिनेमा’ कार्यक्रम में शानदार उपस्थिति दर्ज कराई
बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक जैकलीन फर्नांडीज अपने प्रशंसकों को प्रभावित करने में कोई... -
नैन्सी त्यागी ने खुद डिजाइन किए हरे शेड के गाउन में रेड कार्पेट पर सुर्खियां बटोरीं
नैंसी त्यागी ने 2024 में कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी शुरुआत की। उन्होंने खुद से...