वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैश्विक निवेशकों को भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का न्योता दिया है। अमेरिका में यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल और सीआइआइ की तरफ से आयोजित बिजनेस राउंडटेबल बैठक को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि तमाम व्यवधानों के बावजूद भारत वर्ष 2023 में दुनिया का सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश होगा और विकास की यह गति आगे भी कायम रहेगी। उनके इस आह्वान पर वहां मौजूद दुनिया के बड़े निवेशक और उद्यमियों ने उन्हें निवेश का भरोसा दिया।निवेश को लेकर वित्त मंत्री के साथ बातचीत में मुख्य रूप से क्लीन एनर्जी, सेमीकंडक्टर, ग्रीन स्टील, वेस्ट टू एनर्जी एवं कार्बन कैप्चर क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों ने निवेश की दिलचस्पी दिखाई। वित्त मंत्री विश्व बैंक व आइएमएफ की बैठक में हिस्सा लेने अमेरिका गई हुई हैं। इस मौके पर स्टारवुड एनर्जी के सीईओ हिमांशु सक्सेना ने कहा कि हमलोग भारत के अगले चरण के विकास में भागीदारी के लिए तैयार हैं। ब्लूम एनर्जी के सीईओ केआर श्रीधर ने कहा कि अमेरिका अपनी एडवांस तकनीक के साथ भारत में एनर्जी सुरक्षा के लिए काम करने को तैयार है। सेमीकंडक्टर सेक्टर के उद्यमियों ने भी भारत में निवेश व तकनीकी साझेदारी को लेकर दिलचस्पी दिखाई।आगामी 29 अप्रैल से बेंगलुरु में सेमीकंडक्टर निर्माण को लेकर तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है जिसमें सेमीकंडक्टर से जुड़ी कई अमेरिकी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण में अमेरिका महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। ऐसे में अमेरिका की सिलिकान वैली में सीतारमण के साथ सेमीकंडक्टर सेक्टर के उद्यमियों के साथ बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।वित्त मंत्री ने सिलिकान वैली में वहां के उद्यमियों से वित्तीय सेक्टर में भी भारत के साथ टेक्नोलाजी साझेदारी व निवेश के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भारत में फिनटेक सेक्टर में तेजी से विकास हो रहा है और इस साझेदारी से वित्तीय समावेशन में और मजबूती आएगी। राउंडटेबल बैठक के बाद वित्त मंत्री ने वैश्विक स्तर की कंपनियों के कई सीईओ के साथ भी मुलाकात की। इनमें मुख्य रूप से उबर सीईओ दारा खोस्त्रोव्शाही, फर्स्ट सोलर के सीई मार्क विदमर, वैस्टर्न डिजिटल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डैन स्टियर शामिल हैं। फर्स्ट सोलर के सीईओ ने बताया कि जल्द ही उनका भारतीय प्लांट संचालन में आ जाएगा जो काफी कम लागत पर चलने वाली फैक्ट्री होगी। फर्स्ट सोलर ने भारत में 70 करोड़ डालर का निवेश किया है।
Related posts
-
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने पर ये ब्रांड्स दे रहे शानदार डिस्काउंट
अक्षय तृतीया का मौका आने वाला है जो कि हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता... -
सही ट्रैक पर है भारतीय अर्थव्यवस्था, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने दी खास जानकारी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच हर स्तर... -
विदेशी खरीदारों की 2 साल की रिकॉर्ड खरीदारी से भारतीय बाजारों ने आतंकवाद और टैरिफ तनाव को मात दी
अमेरिकी व्यापार समझौते, आकर्षक कंपनी मूल्यांकन और वैश्विक तनाव के बीच भारत की स्थिरता की उम्मीदों...