यमन के हुती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने देश के ऊपर अमेरिका निर्मित एक और ‘एमक्यू-9 रीपर’ ड्रोन को मार गिराया। उन्होंने वीडियो भी साझा किया जिसमें कथित तौर पर सतह से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल ड्रोन को निशाना बनाती दिखती है। अमेरिकी सेना ने इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। दावा ऐसे समय किया गया है जब गाजा पट्टी में इज़राइल-हमास युद्ध को लगभग एक साल होने वाला है। हुती विद्रोही लाल सागर से यात्रा करने वाले जहाजों को निशाना बनाते रहे हैं और अमेरिका के नेतृत्व वाले हवाई हमलों ने यमन में हुती की स्थिति को प्रभावित किया है। उन्होंने इजराइल को निशाना बनाकर मिसाइलें दागना जारी रखा है, जिसके जवाब में इस सप्ताह के अंत में बंदरगाह शहर होदेइदा पर इजराइल ने हवाई हमले किए। हुती संचालित प्रसारक अल-मसीरा ने ‘एमक्यू-9’ को मार गिराने का दावा किया। इससे संबंधित एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हुआ जिसमें कथित तौर पर मिसाइल यमन के सादा प्रांत के ऊपर ड्रोन से टकराती दिखी। ऑनलाइन आई एक तस्वीर में ‘एमक्यू-9’ से मिलता-जुलता मलबा दिखा। अमेरिकी सेना ने एसोसिएटेड प्रेस की टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया। इससे पहले, अमेरिकी सेना ने स्वीकार किया था कि हुती विद्रोहियों ने सितंबर में दो ‘एमक्यू-9’ को मार गिराया।
Related posts
-
शहबाज शरीफ ने इल्हाम अलीयेव को लगाया फोन, अजरबैजान को बताया पाकिस्तान का ‘सच्चा भाई’
आपने वो कहावत तो खूब सुनी होगी चोर चोर मौसेरे भाई। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का... -
China ने एक बार फिर अमेरिका को डराया? हुआवेई के चिप्स को लेकर ट्रंप प्रशासन ने अब क्या नया फरमान सुना दिया
चीन से अमेरिका की तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही। चीनी कंपनी को लेकर... -
हम नुकसान की नहीं सोचते…भारत के एक्शन पर तुर्की के राष्ट्रपति का आ गया बयान
ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देकर तुर्की ने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी नहीं...