लालापुर, प्रयागराज। यू०पी० बोर्ड अंक सुधार परीक्षा 2021 में जी.जी.आई.सी.शंकरगढ़ एक्जाम सेंटर में मां शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कॉलेज लालापुर के कक्षा 12 के छात्र नितेश चौधरी ने 404 अंक ( 81 % ) प्राप्त करते हुए सेन्टर टाप करके तरहार क्षेत्र का नाम रोशन किया।यू०पी० बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा 18 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रयागराज में 8 राजकीय विद्यालयों को सेंटर बनाया गया था। तहसील बारा के सभी स्कूलों के आवेदित छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र जी.जी.आई.सी शंकरगढ़ को बनाया गया था। जिसमें तहसील बारा के अधिकांश विद्यालयों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया।इसी क्रम में माँ शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कॉलेज लालापुर के कक्षा 12 के छात्र नितेश चौधरी ने 404 अंक (81 %) प्राप्त करके सेन्टर टाप किया।इसी विद्यालय के अन्य छात्र सन्तोष कुमार ने 395 अंक (79 %) प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
Related posts
-
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं कॅरियर तो यहां जानें BE और BTech में अंतर
लाखों की संख्या में छात्र इंजीनियरिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन छात्रों के जहन... -
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,...