शाह रुख खान के दोनों बच्चे सुहाना खान और आर्यन इंडस्ट्री में अपना नया सफर शुरू करने के लिए एकदम तैयार हैं। एक तरफ जहां Aryan Khan एक्टिंग से दूर बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं, तो वहीं अपने पिता के नक्शे-कदम फॉलो करते हुए सुहाना खान बतौर अभिनेत्री अपना डेब्यू करेंगी।अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के साथ वह जोया अख्तर के निर्देशन में बनी नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ में अपनी अभिनय कला दिखाएंगी। अब हाल ही में सुहाना खान ने अपने फैंस को बताया कि वह सिर्फ एक एक्टर के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक सिंगर के तौर पर भी अपना नया सफर शुरू करने जा रही हैं।सुहाना खान की एक्टिंग की एक झलक तो ऑडियंस उनकी वायरल क्लिप्स में भी देख चुके हैं, लेकिन शायद ये पहली बार होगा, जब फैंस उन्हें गाना गाते हुए देखेंगे। सोमवार को सुहाना खान ने अपने सिंगिंग फील्ड में डेब्यू की जानकारी खुद अपने चाहने वालों के साथ शेयर की।जोया अख्तर के निर्देशन में बनी द आर्चीज में सुहाना खान एक्टिंग का जलवा तो बिखेरेंगी ही, लेकिन पहली ही फिल्म में उन्हें ये भी मौका मिला है कि वह अपना सिंगिंग टैलेंट फैंस को दिखा सकें। उन्होंने ‘द आर्चीज’ के एक गाने ‘जब तुम ना थी’ का पोस्टर शेयर किया। इस गाने को शाह रुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी ने खुद अपनी आवाज में गाया है।हाना खान ने इस गाने का पोस्टर फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, “मैंने अपना पहला गाना गाया है। जोया अख्तर और शंकर महादेवन मेरे साथ इतना सब्र रखने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। प्लीज इसको दयालुता के साथ सुने।आपको बता दें कि जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ओटीटी पर रिलीज होने वाली ‘द आर्चीज’ में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति डॉट और युवराज मेंडा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। द आर्चीज 7 दिसंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी।
Related posts
-
58 साल की हुई बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज यानी की 15 मई को अपना 58वां जन्मदिन मना... -
पोज दे रही Urvashi Rautela को रेड कार्पेट से हटाया गया
78वें कान फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में उर्वशी रौतेला अपनी शानदार पोशाक और नाटकीय मेकअप... -
ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने से पहले Garvita Sadhwani ने उतार फेंका शर्म का चोला
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को अभी कुछ ही दिन बीते हैं। इसके जवाब में भारतीय...