अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के बाद डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है। ट्रंप की जीत के बाद इजरायल और उत्साह में नजर आ रहा है। उसने चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के गड़ लेबनान में ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं। लेबनान पर इजरायली हमलों में बेका घाटी के पूर्वी शहर बालबेक के आसपास 38 लोग मारे गए हैं। ये हमला बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर किया गया है। गाजा संघर्ष के साथ ही पिछले एक साल से भी अधिक समय से इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच गोलीबारी चल रही है। लेकिन सितंबर के अंत से लड़ाई से आक्रमक रुप ले लिया है। इजराइली सैनिकों ने लेबनान के दक्षिण और पूर्व के इलाकों में बमबारी तेज कर दी है और सीमावर्ती गांवों में जमीनी घुसपैठ की है।बेरूत के गवर्नर बाचिर खोदर ने एक्स पर कहा कि 40 इजरायली हमलों में हमारे 38 लोगों की मौत हो गई है। 54 लोग हमले में घायल हुए हैं। 54 लोग हमले में घायल हुए हैं। हालांकि, इजरायल की ओर से अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं आई है। आईडीएफ ने बुधवार सुबह कहा था कि इजरायली शहर मेटुला पर रॉकेट हमला करने वाले हिजबुल्ला कमांडर हुसैन अब्द अल-हलीम हर्ब को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले में मार डाला है। ईरान की एक अदालत ने चार लोगों को मौत की सजा सुनाई। क्योंकि चारों इजरायल के लिए जासूसी कर रहे थे। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि चारों आरोपी किस देश के रहने वाले हैं।ट्रंप की जीत पर नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा कि ऐतिहासिक महान वापसी पर बधाइयां। व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए नई शुरुआत और इजराइल तथा अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए शक्तिशाली प्रतिबद्धता दर्शाने वाली है।
Related posts
-
हमने न्यूक्लियर वॉर को रोका, मुझे गर्व है, ट्रंप ने फिर लिया भारत और PAK का युद्ध रुकवाने का क्रेडिट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि शनिवार को मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के... -
अब और नहीं…भारत-पाक संघर्ष में हुई पोप की एंट्री, क्या सुनेंगे मुनीर-शहबाज?
एक तरफ एलओसी पर मुनीर की सेना को मुंह की खानी पड़ी तो दूसरी तरफ बलूचिस्तान... -
हमें भारत से नहीं भिड़ना है! चीन ने किया साफ, पाकिस्तान को नहीं भेज रहा कोई हथियार
चीनी सेना ने सोमवार को उन रिपोर्टों का खंडन किया कि उसके सबसे बड़े सैन्य मालवाहक...