अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल परिसर में किया गया योग

प्रयागराज।मंगलवार को योग दिवस पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल परिसर प्रयागराज में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में  स्वस्थ अधिवक्ता स्वस्थ समाज के उद्देश्य को पूरा करने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश मे योग की महत्ता और उसके सकारात्मक प्रभावों की जानकारी अधिवक्ताओं को दी गई और सभी से आग्रह किया गया कि प्रत्येक दिन अपने दिनचर्या में योग को सम्मिलित करें और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के  न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की हजारों साल पुरानी योग शिक्षा स्वस्थ जीवन का महत्वपूर्ण माध्यम है हर नागरिक को निरोग रहने के लिए योग करना चाहिए सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अशोक भूषण ने अधिवक्ताओं के बार काउंसिल सदस्यों और आए हुए अन्य लोगों को अपने आशीर्वचन के द्वारा योग के महत्व पर विचार प्रकट किया  इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के महत्व को पहचाना गया है यह सभी बीमारियों का एक नैसर्गिक एवं स्वाभाविक उपचार है जिसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता योग कार्यक्रम के प्रशिक्षण में प्रस्तुति प्रियदर्शनी राठौर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी व योग प्रशिक्षक पंकज उपाध्याय ने अधिवक्ता गणों एवं अन्य वर्ग के लोगों को प्रातः 6:00 से 8:00 तक योग अभ्यास कराया और विभिन्न बीमारियों के उपचार के आसन का भी प्रदर्शन किया प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदस्य व पूर्व अध्यक्ष  तथा कार्यक्रम संयोजक अमरनाथ सिंह ने आगंतुक लोगों का स्वागत किया और कहा कि योग पद्धति प्राचीन भारतीय पद्धति है जो मानव जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सराहनीय प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है। बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राकेश पाठक ने संचालन किया  सदस्य व पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र नगरहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में अखिल भारतीय महिला परिषद की पदाधिकारी का व पत्रकार उपस्थित रहे कार्यक्रम में डॉ पी के सिन्हा पूर्व सीएमओ ने योग के महत्व पर चर्चा करते हुए बुजुर्ग लोगों की मदद और उनके एकाकीपन से निजात दिलाने पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि वर्तमान पीढ़ी उनको उपेक्षित न करे उन्हें अपना सहयोग दें। कार्यक्रम में विशेष रूप से शीतल गौड़ अभिषेक शुक्ला, अभिषेक चौहान,अनिल पाठक, विनोद राय, संजीव सिंह, पी0सी0 सिंह, अरविंद प्रताप सिंह सोनू ,रवि कुशवाहा,राम सागर चौधरी, सावित्री सिंह, अखिल भारतीय महिला परिषद की निर्मला मिश्रा तथा माया सिंह तथा बार काउंसिल के सदस्यों ने योग किया।

Related posts

Leave a Comment