प्रयागराज । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद प्रयागराज के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु वांछित वारंटी इनामी अपराधियों के गिरफ्तारी व विगत कुछ दिनों में जनपद में घटित हुई चार पहिया दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध सतीश चंद के नेतृत्व में एसओजी टीम को भी निर्देशित किया गया उक्त क्रम में प्रभारी एसओजी वैभव सिंह मयटीम व दिवाकर सिंह , नगर टीम खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में मौजूद थे उसी दौरान प्रभारी निरीक्षक खुल्दाबाद अरविंद कुमार गौतम मैं हमराही आ गए आपस में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के संबंध चर्चा हो रही थी उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वाहन चोर गैंग के कुछ सदस्य खुल्दाबाद की तरफ आने वाले हैं तथा किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर बिना नंबर प्लेट की टवेरा में सवार पांच संदिग्धों को पकड़ लिया गयाl उनसे एक बोलोरो, एक वैगनआर, एक पल्सर गाड़ी मौके पर बरामद हुईl
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...