प्रयागराज। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तत्वावधान में अगरतला (त्रिपुरा) में 28 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर-17 फुटबाल प्रतियोगिता के लिए इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के दो प्रशिक्षुओं गोलकीपर अमन कुमार एवं डिफेंडर अशर पीटर का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है।
दोनों खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा से प्रशिक्षण लेते हैं। दोनों ही अमरावती विद्या पब्लिक स्कूल प्रयागराज के छात्र हैं।
दोनों के चयन पर ज़िला फुटबाल संघ के सचिव मक़बूल अहमद, अकादमी के चेयरमैन बादल चटर्जी, सचिव बिप्लब् घोष, कोषाध्यक्ष डॉ. रामेन्दु रॉय, सहायक प्रशिक्षक अम्बर जायसवाल और सुरेंद्र कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।