अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने पर ये ब्रांड्स दे रहे शानदार डिस्काउंट

अक्षय तृतीया का मौका आने वाला है जो कि हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस बार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस दौरान कई बड़े सोने के ब्रांड्स पर जबरदस्त छूट मिलती है। अक्षय तृतीया के मौके पर कई ब्रांड्स में ऑफर्स मिल रहे है। इस वर्ष सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने पर ये ऑफर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए काफी अच्छे है।

 

सोना पहली बार इस वर्ष में 22 अप्रैल को एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हुआ था। इस दौरान सोने की कीमत में गिरावट आई है। सोने में निवेश करने वाले लोगों की संख्या अभी भी कम नहीं हुई है। कीमत बढ़ने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में सोना खरीदना पसंद कर रहे है। लोग सोने के सिक्के, गोल्ड बार, गहने खरीदने में इच्छुक है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि कल्याण ज्वैलर्स पर अक्षय तृतीया के मौके पर शानदार छूट मिल रही है। कल्याण ज्वैलर्स में गोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 50 फीसदी की छूट मिल रही है। एडवांस बुकिंग करने पर सोने के दाम भी मौजूदा रेट पर ही लॉक हो सकते है। इसके साथ ही पुराना सोना देकर नया सोना खरीदने का मौका भी मिल रहा है।

 

 

वहीं रिलायंस ज्वेल्स र भी पांच मई तक 25 फीसदी की छूट मेकिंग चार्ज पर मिल रही है। इस दौरान डायमंड ज्वैलरी पर डायमंड की वैल्यू और मेकिंग चार्ज पर भी 30 फीसदी की छूट ग्राहकों को मिलेगी। पुराने गोल्ड पर 100 फीसदी एक्सचेंज वैल्यू भी दी जा रही है।

 

मालाबार गोल्ड पर भी एडवांस बुकिंग

मालाबार गोल्ड पर भी मेकिंग चार्ज में 25 फीसदी की छूट मिल रही है। 25 फीसदी की छूट सिर्फ गोल्ड ही नहीं बल्कि अनकट डायमंड और प्रेशियस स्टोन ज्वेलरी पर भी दी जा रही है। सोने की ज्वैलरी की एडवांस बुकिंग करने पर चांदी का सिक्का भी गिफ्ट मिल रहा है। सोने की ज्वैलरी बुक करने के लिए 10 फीसदी की कीमत का भुगतान करना होगा। वहीं टाटा का तनिष्क ब्रांड भी 20 अप्रैल तक गोल्ड व डायमंड ज्वैलरी पर 20 फीसदी की छूट मेकिंग चार्ज पर दे रहा है।

Related posts

Leave a Comment