प्रयागराज ।
आगामी महाकुंभ पर्व को देखते हुए और व्यापारियों के हितों को मद्देनजर रखते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अनमेश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापार मंडल के फाफामऊ अध्यक्ष अजय जायसवाल और महामंत्री सोनू जायसवाल ने नगर निगम प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग से मुलाकात की व्यापारी समाज की चुनौतियों और उनसे जुड़ी समस्याओं को अवगत कराते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नगर आयुक्त को इससे संबंधित मांग पत्र सौंपा गया महाकुंभ पर्व के अवसर पर व्यापारियों द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग किया जाएगा साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि नगर निगम प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार ना हो यह व्यापार करने में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो चाहे वह छोटा व्यापारी हो या बड़ा व्यापारी हो। नगर आयुक्त द्वारा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल को आश्वस्त किया गया कि महाकुंभ पर्व के दौरान किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।