प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज की कार्यकारिणी का चुनाव आगामी अठारह फरवरी को कराये जाने का बुधवार को चुनाव समिति ने एलान किया। समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमलेश तिवारी ने चुनाव कार्यक्रमो की घोषणा की। इसके तहत आगामी अटठाईस जनवरी से सदस्यता अभियान संचालित किया जाएगा। तीन फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चार फरवरी से छः फरवरी तक प्रातः दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक प्रत्याशियो का नामांकन होगा। सात फरवरी को नामांकन पत्रो की जांच एवं दस फरवरी को पर्चे की वापसी के साथ प्रत्याशियो की सूची जारी की जायेगी। आगामी सत्रह फरवरी को प्रत्याशियो का तहसील स्थित पार्क मे दक्षता भाषण कराया जाएगा। अठारह फरवरी को प्रातः नौ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान व अपरान्ह साढे तीन बजे से मतगणना तथा चुनाव परिणामो की घोषणा की जाएगी। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र तिवारी ने किया। इस मौके पर ज्ञानप्रकाश शुक्ल, टीपी यादव, शिवाकांत उपाध्याय, संजय सिंह, बीडी पटेल, करूणाशंकर मिश्र, वीरेन्द्र सिंह अगई, विनोद मिश्र, राजेश तिवारी आदि रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...