प्रयागराज। रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला प्रयागराज के मानसरोवर सभागार मे मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश (आईपीएस) के द्वारा प्रशिक्षण शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया और मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र द्वारा सभी अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभागार में उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा माघ मेला 2021-22 सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को सच्ची निष्ठा व लगन से कर्तव्य पालन हेतु प्रेरित किया गया। माघ मेले में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सभी को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने तथा मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं से भी पालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया । सभी अधिकारी कर्मचारी गण अपना शत-प्रतिशत योगदान दें। जिससे मेले को निर्विघ्न संपन्न कराया जा सके तथा संगम नगरी में मां गंगा का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो | माघ मेला में आने वाले श्रद्धालु सकुशल व सुरक्षित स्नान कर अपने अपने गंतव्य को वापस जाएं। पुलिस कर्मचारियों के लिए बोलते हुए कहा की सभी कर्मचारी गण साफ-सुथरी वर्दी धारण करें तथा आने वाले श्रद्धालुओं से मधुर वार्ता करें जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो सभी पुलिसकर्मी समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहे जिससे मेले में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो। इस अवसर पर पुलिस महा निरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज राकेश सिंह , पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी , मेला अधिकारी शेषमणि पांडे , पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र एंव समस्त राजपत्रित /अराजपत्रित अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...