अमेरिका में कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। जिसके चलते अमेरिका में कई लाख लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने स्कूलों में मास्क पहनने को लेकर अपनी नीति को साफ कर दिया है। सीएनएन (CNN) की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन गाइडेंस स्कूलों में मास्क के उपयोग को लेकर प्रोत्साहित कर रहा है। क्योंकि कुछ राज्यों ने छात्रों और शिक्षकों के मास्क नहीं पहनने का ऐलान कर दिया है।दरअसल, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों को टीका लगाया गया है, उन्हें सार्वजनिक रूप से घर के अंदर मास्क पहनना चाहिए, यदि आप पर्याप्त या उच्च संचरण के क्षेत्र में हैं। सीएनएन के अनुसार, अमेरिकी राज्य न्यूजर्सी के स्कूलों में अब छात्र और टीचर के लिए मास्क पहनना जरुरी नहीं होगा। राज्य के गवर्नर फिलिप डी मर्फी ने यह ऐलान किया है कि 7 मार्च के बाद मास्क पहनना जरुरी नहीं होगा।हालांकि, व्हाइट हाउस ने देश के सभी स्कूलों में मास्क पहनने को लेकर अपने आदेश को जारी रखने की बात कही है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने दोहराया कि, हर स्कूल को हमारे आदेश और सार्वजनिक स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करना है। क्योंकि मास्क के पहनने से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। साकी ने कहा, स्कूलों को लेकर हमारी नीति स्पष्ट रही है, और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।
Related posts
-
हफ्ते में एक बार पार्टनर के साथ यौन गतिविधियों में शामिल होने से कम किए जा सकते हैं डिप्रेशन के लक्षण
आज की पीढ़ी के लिए मानसिक स्वास्थ्य एक बड़ा चुनौती बन गया है। तेजी से बदलती... -
एडवेंचर्स के हैं शौकीन तो हिमाचल की इस लेक को करें एक्सप्लोर, ऐसे पहुंचे यहां
आप में से अधिकतर लोग शिमला, मनाली, कसोल और कसौली जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर चुके... -
बचे हुए इडली बैटर से बनाई जा सकती हैं ये चार टेस्टी साउथ इंडियन डिशेस
इडली एक बेहद ही लाइट और टेस्टी स्नैक है, जिसे अक्सर लोग अपने नाश्ते से लेकर...