भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कहर बरपाया। उन्होंने रविवार (23 अक्तूबर) को मेलबर्न में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आउट किया। अर्शदीप पहली बार किसी वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं। उन्होंने पहली ही गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज बाबर को पवेलियन की राह दिखा दी। पाकिस्तानी कप्तान खाता भी नहीं खोल पाए।अर्शदीप यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने दूसरे और पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज मोहम्मद रिजवान को आउट कर दिया। रिजवान का कैच भुवनेश्वर कुमार ने लिया। वह सिर्फ चार रन ही बना सके। आठ बार अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतकीय साझेदारी करने वाली बाबर और रिजवान की जोड़ी मिलकर सिर्फ चार रन ही बना सकी। अर्शदीप ने इसके बाद आसिफ अली को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए। टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद 82 रन बना की पारी की बदौलत मैच को चार विकेट से अपने नाम कर लिया।पाकिस्तान पर कहर बरपाने वाले इसी अर्शदीप को एशिया कप में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि उन्हें खालिस्तानी तक कह दिया गया था। भारतीय टीम एशिया कप सुपर-4 दौर के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (चार सितंबर) को पांच विकेट से हार गई थी। इस हार के बाद लोगों के निशाने पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आ गए थे। अर्शदीप ने 18वें ओवर में आसिफ अली का कैच छोड़ा था।अर्शदीप का नाम वीकिपीडिया पर खालिस्तान से भी जोड़ा गया था। इस पर सरकार ने भी एक्शन लिया था। उसने वीकिपीडिया के अफसरों को नोटिस भेजा था। इससे पहले 2018 में अर्शदीप के प्रोफाइल में उन्हें खालिस्तानी टीम का सदस्य बताया गया था। दोनों बार यह हरकत पाकिस्तानी नागरिक ने की थी। अर्शदीप अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे।
Related posts
-
वो मुझे टीम से निकालना चाहता है’, पुजारा ने किस पर साधा था निशाना? पत्नी ने खोले राज
भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं... -
विजय रथ पर सवार मुंबई को रोकने उतरेगी रॉयल्स, वैभव का बोल्ट-बुमराह से सामना; संभावित-11
राजस्थान रॉयल्स की नई सनसनी 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को जब जयपुर में अपने... -
चेन्नई प्लेऑफ से बाहर, पंजाब ने चार विकेट से हराया; चहल के बाद श्रेयस-प्रभसिमरन चमके
युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के...