अवैध कब्जे पर कहर बनकर टूटा बाबा का बुलडोजर मचा हड़कंप

लालगोपालगंज । गुरुवार को निंदूरा ग्राम सभा में बंजर भूमि पर हुए अवैध कब्जे को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया इस कार्यवाही से कस्बा में काफी अफरातफरी का माहौल रहा। चैनी का पूरा में बंजर भूमि पर  कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर आरसीसी पिलहर से घेराबंदी कर लिया था गुरुवार को एसडीएम सोरांव ज्योति मौर्य अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा स्थानीय पुलिस के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे तो हड़कंप मच गया राजस्व टीम ने कार्रवाई करते हुए बंजर भूमि  पर हुए निर्माण को जमींदोज कर दिया। प्रशासन की फिलहाल एसडीएम के बढ़ते तेवर के चलते कब्जा धारकों ने मौके पर जाने की जहमत नहीं  जुटाई वही एसडीएम ने बताया कि बंजर भूमि तथा तालाबों पर हुए अवैध कब्जे पर कब्जा धारकों के खिलाफ नोटिस जारी कर इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी इस दौरान राजस्व निरीक्षक कपिल मिश्रा, लेखपाल राज नारायण तिवारी,स्थानीय चौकी प्रभारी मुन्ना सिंह कुशवाहा , लिपिक कृष्ण कुमार , कैलाश ,यादव ,सौरभ शेखर, अनिल निर्मल , आदि लोग रहे।

Related posts

Leave a Comment