अषाढा ग्राम पंचायत मे बीएलओ की मनमानी से ग्रामीण परेशान

कौशांबी ! पश्चिमशरीरा सरसवां विकाश खण्ड के ग्राम पंचायत अषाढा मे बीएलओ की मनमानी से मतदाता सूची बनाने मे गडबडी का आरोप लग रहा है ।ग्रामीणो ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की है । अषाढा ग्राम पंचायत मे कुलदीप बहुगुणा व शीवा ज़मीन को बीएलओ बनाया गया है ।ग्रामीणों का आरोप है कि कुलदीप बहुगुणा ने शीबा ज़मीन से सभी पेपर पर हस्ताक्षर कराकर अपने पास रख लिया और स्वयं मनमानी तरीके से मतदाता सूची बना रहा है  ।जबकि घर घर जाकर सही जानकारी करके मतदाता सूची बनानी चाहिए ।इतना ही नही ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव की आबादी छः हजार थी तब चार बीएलओ लगाए गये थे अब आबादी बढ गई तो दो बीएलओ ही लगाए गये है ।ग्रामीणों ने बीएलओ के द्वारा की जा रही मनमानी रोकने तथा सही जानकारी करके मतदाता सूची बनाने की मांग उपजिलाधिकारी से की है।

Related posts

Leave a Comment