/प्रयागराज। सरकार के लाखों प्रयासों के बावजूद भी स्वास्थ्य सेवाओं का दम निकल रहा है। तिराहा बीएसएनल टावर स्थित बने जच्चा बच्चा केंद्र में अक्सर डॉक्टर और एएनएम नदारद रहती हैं। इस वजह से मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। इलाज के लिए जच्चा बच्चा केंद्र का चक्कर लगा रही महिलाओं का शनिवार को अचानक जच्चा बच्चा केंद्र पर गुस्सा फूट गया आक्रोशित महिलाओं ने वहां तैनात एएनएम पर समय से ना आने और और धन उगाही का आरोप लगाया है। शानिवार को महिलाओ के हंगामे के बाद 12 : 40 वहा तैनात महिला एएनएम पहुची तो आक्रोशित महिलाएं शांत हुई वर्षों पूर्व बना जच्चा बच्चा केंद्र इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है । लखनऊ राजमार्ग से चंद मीटर की दूरी पर स्थित जच्चा बच्चा केंद्र है जहां नर्स व एएनएम तय समय पर अस्पताल नहीं पहुंचते जिससे वहां इलाज के लिए गई महिलाओं को सारा दिन इंतजार करना पड़ता है योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा व सुविधा देने का ढिंढोरा पीटते नहीं थक रही है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत तो कुछ और ही हकीकत बयां कर रही है सरकार ने स्वस्थ सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए गांव-गांव जच्चा बच्चा केंद्र बनवाया था लेकिन यहां तो महिलाओं की समस्या सुनने वाला कोई जिम्मेदार ही नहीं है जिससे प्रसव पीड़ा तथा टीकाकरण के लिए आई महिलाओं को बैरंग वापस लौटना पड़ता है ।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...