आईफा 2022 अबू धाबी के यश आईलैंड में हो रहा हैl अब ग्रीन कारपेट पर कलाकारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया हैl हाल ही में यो यो हनी सिंह ग्रीन कारपेट पर नजर आए हैंl खास बात यह है कि इस अवसर पर उन्होंने गले में एक छिपकली के आकर का बना नेकलेस पहन रखा थाl इसने सभी का ध्यान आकर्षित किया हैlसके अलावा इस अवसर पर असीस कौर भी पिंक कलर का गाउन पहनकर वॉक करती नजर आईl इसके पहले शो में गुरु रंधावा रिहर्सल करते नजर आएl वहीं शो में भाग लेने फरदीन खान और गौहर खान भी पहुंचे हैंlटाइगर श्रॉफ भी जमकर डांस रिहर्सल करते नजर आए और उन्होंने भी इस अवसर पर कड़ी मेहनत कीl गौरतलब है कि आईफा में भाग लेने सलमान खान, सारा अली खान और रितेश देशआईफा अवार्ड कोरोना के बाद पहली बार हो रहा हैl इस बार के आईफा को सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट कर रहे हैंl वहीं इस अवसर पर नोरा फतेही और ध्वनि भानुशाली जैसी कलाकार परफॉर्म करने वाली हैंl सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैl
Related posts
-
प्रेग्नेंसी में वेकेशन पर निकली Kiara Advani
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय सुर्खियाँ बटोर रहे हैं क्योंकि यह जोड़ा अपने पहले... -
25 साल की Influencer Misha Agrawal ने कर ली आत्महत्या
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल की 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले आत्महत्या से मौत हो... -
ट्रोल करने वाले लोगों को पता होना चाहिए कि उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार हो सकता है: जावेद अख्तर
सोशल मीडिया पर अक्सर सांप्रदायिक और घृणित टिप्पणियों के लिए गुमनाम लोगों को फटकार लगाने वाले...