नवाबगंज । ग्राम पंचायत रघुवंशपुर रेरुआ मे छेदी लाल यादव के यहाँ आयोजित श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ कथा के अंतिम दिन आचार्य कथा वाचक पंडित संतोष जी महाराज ने राजा मृग की कथा व श्री कृष्णा के समान् नकली बने राजा का उद्धार किया और काल यवन का उद्धार करते हुए शिशुपाल का वध किया और यज्ञ सफल किया और श्री कृष्णा जी ने सभी का उद्धार कर अपने मित्र सुदामा जी का कल्याण कर उन्हे अपनी महती कृपा प्रदान की और सुदामा की पत्नी सुशीला की इच्छा को पूर्ण किया और सभी लीला को पूरा कर अपने लोक को गये महाराज जी ने कहा कि जो अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाय वही गुरु होता है और गुरु की महिमा का बखान जितना करे कम है इसलिए गुरु का सम्मान हमेशा करना चाहिए कथा श्रोताओ मे लालजी यादव शोभा यादव भाजपा नेता विनोद कुमार ओझा दूध नाथ पटेल जीतलाल यादव रमेश केसरवानी पोल् ई केसरवानी राम आसरे शमसेर पटेल राजनाथ पटेल सुमित्रा देवी सीमा पांडेय उर्मिला यादव नीरा यादव शांति यादव मनोरमा शालिनी प्रीती आँचल जय श्री साक्षी विनीता विभा आदि रही
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...