मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दोपहर में करीब तीन बजे देवबंद पहुंचे। यहां कार्यक्रम स्थल के मंच पर मुख्यमंत्री का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। सीएम ने एटीएस कमांडों ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने छात्र और छात्राओं को टैबलेट और मोबाइल फोन दिए। आतंकवाद को नष्ट करने के लिए तैयार होगी कमांडो फोर्स। फायर स्टेशन का भी लोकार्पण किया। अपने संबोधन सीएम योगी ने कहा कि युवा देश की ऊर्जा हैं। पहले युवा ऊर्जा के सामने पहचान का संकट था। अब कोरोना में भी युवा आनलाइन पढ़ाई और परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंंने कहा कि सेंंटर मेें आतंकियों को ठोकने के लिए 56 कमांडो हमेेेेेशा तैनात रहेंगे। इसके आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में आतंकी हमले होते थे और आतंकवादी भी गिरगिट की रंग तरह बदलते थे। ऐसे ही सपा के बबुआ भी बोल रहे हैं कि उनकी सरकार आती तो राम मंदिर बनवा देते। उन्हें सपने भी बहुत आ रहे थे। सत्ता में थे तब जवाहरबाग व मुजफ्फरनगर में दंगा करवा रहे थे। कार सेवकों पर गोली चलवा रहे थे। अब कम से कम माफी मांग लो। इन्हें देखकर गिरगिट भी शरमा जाएगा।ब सत्ता मिली थी तो इन्होंने पूरे प्रदेश को बेगाना बना दिया था। जब से हमारी सरकार आई है प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। दंगाई भी सहम गए हैं। गरीबों की संपत्ति कब्जाने वाले भी समझ गए हैं कि सरकार का बुलडोजर उनके लिए खड़ा है। लड़कियों के लिए खतरा बनने वालों को पता है कि उनका क्या हाल होगा। जो लोग कैराना का पलायन कराते थे वह आज सब्जी बेचने को मजबूर हैं। पहले अपराध नियंत्रण पर चर्चा ही नहीं होती है। अभी मैं कुछ दिन पहले गृह मंत्री के साथ आया था तो मां शाकभ्भरी विवि की वर्षों की लंबित मांग को पूरा किया।
Related posts
-
भाजपा गंगापार के कार्यकर्ताओं ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला
प्रयागराज। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के आधे चेहरे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष... -
श्रृंगवेरपुर धाम में वीरांगना फिल्म की गई शूटिंग लग रहा मजमा
श्रींगरपुर धाम में भोजपुरी सिनेमा स्टार के साथ गाने की शूटिंग के लिए निषाद राज उद्यान... -
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस...