आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित

दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोसीकलां को 05 मिनट में वर्दी लगाकर प्लेटफॉर्म संख्या 05 पर पहुंचने की सूचना मिली और बताया गया कि गाड़ी संख्या 11842 से यात्रारत एक गर्भवती महिला दर्द से कराह रही है। महिला कांस्टेबल द्वारा अपने आवास से कपड़े आदि लेकर प्लेटफॉर्म संख्या 05 पर तुरन्त गर्भवती महिला के पास पहुंचने पर देखा गया कि उक्त महिला की डिलेवरी हो चुकी थी। कोई डाक्टर या नर्स मौके पर उपस्थित नहीं होने पर महिला कांस्टेबल द्वारा आरपीएफ स्टाफ को ब्लेड और कॉटन, पट्टी आदि लेने हेतु भेजा गया, ताकि डिलेवरी की आगे की प्रोसेस हो सके। इसके तुरन्त बाद नर्स को आरपीएफ स्टाफ द्वारा लाया गया।
महिला कांस्टेबल रेखा एवं नर्स द्वारा उक्त महिला यात्री की नेचुरल डिलेवरी कराई गई तथा जच्चा-बच्चा को सुरक्षित सिविल अस्पताल कोसीकलां में भर्ती कराया गया। महिला आरक्षक रेखा द्वारा समय रहते अपनी सूझबुझ व अदम्य साहस का परिचय देते हुए महिला एवं उसके बच्चे की जान की सुरक्षा की। महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज, श्री अमिय नंदन सिन्हा द्वारा श्रीमती रेखा द्वारा किए गए उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिये उन्हें रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे द्वारा माह मार्च-2025 के लिए माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी घोषित करते हुए पुरस्कृत किया गया है।

Related posts

Leave a Comment