रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 70 वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात को 6 विकेट से शानदार जीत मिली। इस जीत पर कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद खुश नजर आए। उन्होंने गिल और कोहली की तारीफ की। पांड्या ने कहा कि गिल अलग तरह का बल्लेबाज है। कोहली ने आज अच्छा खेला। हमें उम्मीद थी कि लोग हमें चुनौती देंगे।
गौरतलब हो कि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर, 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत से गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश दिखे।
‘जीत की लय को रखेंगे जारी’
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, “आज लड़कों ने खुद को शांत रखा। इस लय को हम जारी रखेंगे। वह जानता है कि जब वह क्रिकेटिंग शॉट्स खेलता है, तो यह एक अलग शुभमन गिल है। वह कोई मौका नहीं देते और इससे दूसरे बल्लेबाज को भी आत्मविश्वास मिलता है। हमने शुरुआत में रन दिए, लेकिन बाद में अच्छी गेंदबाजी की।”हार्दिक ने आगे कहा, “विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह अदभुत थी। साथ ही आज गिल की पारी को भी देखा जाए तो वह ऐसे एरिया में शॉट खेल रहे हैं, जहां से गेंदबाजों के पास ज्यादा विकल्प नहीं बचता। मैं लड़कों से इससे बेहतर कुछ नहीं मांग सकता। पिछले साल हमारे लिए सब कुछ अच्छा रहा। हम उम्मीद कर रहे थे कि लोग हमें चुनौती देंगे।”बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने इस मैच को शुभमन गिल के शतक की बदौलत जीता। गिल ने 52 गेंद में 5 चौके 8 छक्के की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली। वहीं, कोहली ने 61 गेंद में 13 चौके 1 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए।