प्रयागराज।
आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में 01 से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । प्राचार्या प्रो० अर्चना पाठक के निर्देशानुसार कल महाविद्यालय परिसर में छात्राओं के द्वारा श्रमदान किया गया निर्माण कार्य प्रगति पर रहने से जो मलवा, सुतली, लकड़ी के पट्टे आदि जहां-तहां बिखरे थे उसे छात्राओं ने एक जगह एकत्रित किया। महाविद्यालय के प्रांगण में बनी क्यारियों की सफाई की कुछ पेड़ों को काटा-छांटा और करीने से कलात्मक आकार दिया इस कार्य में कालेज के शिक्षकाओं तथा बीए, बी कॉम, एम. ए. की छात्राओं ने अपना अमूल्य योगदान दिया।