पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को पहली बार स्वीकार किया कि 2012 में मलाला यूसुफजई पर गोली चलाने के लिए जिम्मेदार और 2014 में पेशावर में आर्मी स्कूल पर घातक हमले को अंजाम दे चुके तालिबान का पूर्व प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान जेल से भाग गया है।एहसान ने छह फरवरी को सोशल मीडिया पर जारी एक ऑडियो क्लिप में कहा था कि वह 11 जनवरी को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों की कैद से भाग निकला। उसमें उसने यह दावा किया था कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल 2017 में उसके आत्मसमर्पण के दौरान उससे किए गए अपने वादे को निभाने में विफल रहा।अपने वर्तमान स्थान का खुलासा किए बिना, एहसान ने कहा कि वह आने वाले दिनों में अपने कारावास के दिनों के साथ-साथ अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएगा। पाकिस्तान के गृह मंत्री एजाज शाह ने इस्लामाबाद में मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने एहसान के भागने संबंधी खबरें पढ़ी थी।जब खबर की पुष्टि या खंडन करने के लिए दबाव डाला गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘खबर सच है, यह सच है।’’ उन्होंने कहा कि अधिकारियों को उसके भागने के बारे में पता है और इस पर काम चल रहा है। जब शाह से पूछा गया कि उसे गिरफ्तार करने के लिए क्या किया जा रहा है, तो उन्होंने कहा ‘‘बहुत कुछ किया जा रहा है। आपको जल्द अच्छी खबर मिलेगी
Related posts
-
जयशंकर का डिप्लोमैटिक एक्शन, UNSC के 7 अस्थायी सदस्य देशों से की बात, जानें कैसे फंसेगा पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के मद्देनजर, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली... -
52 % ने बताया खतरनाक तानाशाह, क्यों गिरकर 41 % तक गिर गई ट्रंप की लोकप्रियता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सत्ता में आए महज 100 दिन न हुए हुए हैं। हैं।... -
अयोध्या में बाबरी मस्जिद की ईंट रखेंगे पाक सेना के जवान, मुनीर पढ़ेंगे पहली अजान
ऐसा लगता है कि इस्लामाबाद पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल...