इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का 2022 का संस्करण कब से शुरू हो सकता है और किस मैदान पर पहला मैच खेला जा सकता है, इस बात के संकेत मिल गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 अप्रैल से आइपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हो सकती है, जबकि पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपक में खेले जाने की संभावना है। दो नई टीमें भी इस बार के सीजन से देखने को मिलेंगी, जिसमें एक अहमदाबाद की टीम है, जबकि दूसरी टीम लखनऊ की है। इन दोनों टीमों की घोषणा के बाद अगले सीजन को लेकर फैंस की बेकरारी बढ़ गई है, क्योंकि आइपीएल 2022 दस टीम वाला टूर्नामेंट होगा।क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले सीजन के कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने प्रमुख हितधारकों को आंतरिक रूप से अवगत करा दिया है कि चेन्नई में आइपीएल 2022 अभियान शुरू करने के लिए 2 अप्रैल सबसे संभावित दिन है। दो नई टीमों के जुड़ने से 15वें सीजन में खेलों की संख्या में वृद्धि होगी। इसी के परिणामस्वरूप, बीसीसीआइ ने आंतरिक रूप से चर्चा की है कि आइपीएल 2022 के सीजन की लंबाई 60 दिनों से अधिक होगी, जिसमें फाइनल को जून के पहले सप्ताह में आयोजित कराए जाने का विचार है।रिपोर्ट में आगे सुझाव दिया गया है कि प्रत्येक टीम के पास 14 लीग मैच होंगे, जिसमें सात घरेलू और इतने ही मैच बाहर खेलने को मिलेंगे। टूर्नामेंट के मौजूदा प्रारूप को बरकरार रखा जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स संयुक्त अरब अमीरात में आइपीएल 2022 के विजेता थे, जो उन्हें उद्घाटन मैच के लिए मेजबानी का अधिकार देगा, लेकिन कोई औपचारिक निर्णय नहीं है कि क्या उनके विरोधी फिर से मुंबई इंडियंस होंगे, जो कि ज्यादातर बार देखने को मिले हैं। सीएसके के चौथे टाइटल जीतने के सेलिब्रेशन इवेंट में बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने घोषणा की थी कि आइपीएल 2022 को भारत में कराने की योजना है।
Related posts
-
वो मुझे टीम से निकालना चाहता है’, पुजारा ने किस पर साधा था निशाना? पत्नी ने खोले राज
भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं... -
विजय रथ पर सवार मुंबई को रोकने उतरेगी रॉयल्स, वैभव का बोल्ट-बुमराह से सामना; संभावित-11
राजस्थान रॉयल्स की नई सनसनी 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को जब जयपुर में अपने... -
चेन्नई प्लेऑफ से बाहर, पंजाब ने चार विकेट से हराया; चहल के बाद श्रेयस-प्रभसिमरन चमके
युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के...