ईगल आई शूटिंग अकादमी प्रयागराज को ओवरआल चैंपियनशिप

प्रयागराज। ईगल आई शूटिंग अकादमी प्रयागराज ने प्रयागराज ओपन डिस्ट्रिक्ट निशानेबाजी चैंपियनशिप में 67 पदक लेकर ओवरआल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। लखनऊ 22 पदक के साथ दूसरे एवं अयोध्या 16 पदक लेकर तीसरे स्थान पर रहा।
चैंपियन ऑफ चैंपियन के लिए इंडियन शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन रूल (आईएसएसएफ) पिस्टल वर्ग में लखन‌ऊ के आदर्श, लखन‌ऊ के ही ऋषभ और प्रयागराज की आफिया मुस्कान, नेशनल रूल (एनआर) में प्रयागराज के महेंद्र, अरुण व चंद्रजीत क्रमशः स्वर्ण एवं रजत पदक जीता।
राइफल के आईएसएसएफ में सुमंत (लखन‌ऊ) ने स्वर्ण, शैलजा (प्रयागराज) ने रजत एवं मिहिर श्रीवास्तव (लखन‌ऊ) ने कांस्य पदक एवं एनआर में लखनऊ के किशन, प्रयागराज के वैभव आनंद एवं लखनऊ के आध्या ने क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीता।
बालसन चौराहा स्थित संदेश अकादमी के हॉल में मंगलवार को संपन्न हुई प्रतियोगिता में राइफल वर्ग में शैलजा यादव ने तीन, मिहिर श्रीवास्तव ने दो तथा शिवांग राय, सार्थक, किशन, देवेंद्र, अक्षय प्रताप, अक्षिता, वैभव आनन्द ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।
पिस्टल वर्ग में दिव्यांशी ने दो, मुस्कान, श्रेया सिंह, अरुण सरोज, सरिता, अविनाश, क्रिश यादव, कृष्णा, प्रत्येय परेरा, फरहान जाफरी, कदीजा एवं दर्श पाण्डेय ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता, शैलजा ने दो, अवधेश पटेल, महिमा, अक्षय प्रताप, प्रशान्त, महेंद्र यादव, शैली कुशवाहा, ओफिरा, अरमान, विष्णुप्रिया ने एक-एक रजत और अरमान व विष्णुप्रिया ने कांस्य पदक जीता।
मुख्य अतिथि न्यूरोसर्जन डॉ. एसपीएस चौहान एवं विशिष्ट अतिथि संदेश अकादमी के संस्थापक रवि ने पुरस्कार वितरित किये। अकादमी के राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने अतिथियों का स्वागत एवं पिस्टल कोच विजय चंदेल ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Related posts

Leave a Comment