प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी शंकरगढ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अंजू देवी के समर्थन मे पदयात्रा के पूर्व एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यावसायिक प्रकोष्ठ काशीक्षेत्र सह-संयोजक विदुप अग्रहरि ने गुजरात माडँल की चर्चा करते हुए कहा कि अब हमारा उत्तर प्रदेश भी रोजगार देने वाला प्रदेश बन गया है। अब प्रदेश मे व्यापारियो की सुरक्षा धरातल पर है।गुड्डे माफिया या सिलेंडर कर जेलो में है या प्रदेश छोड़ जा चुके है। व्यापारियो के व्यापार और परिवार को सुरक्षा मिल रही है। प्रदेश मे सुसाशन स्थापित है। विदुप अग्रहरि ने कहा कि सब को जाओ भूल,याद रख़ो कमल का फूल। कमल का फूल ही नगर के सम्पूर्ण विकास की गारंटी है। कार्यक्रम को नगर प्रभारी सुबोध सिंह,संयोजक राजेश्वरी तिवारी,मंडल प्रभारी मनोज गुप्ता,जिलाध्यक्ष राजमणि पासवान आदि ने सम्बोधित किया। आयोजक रोहित केसरवानी ने अंगवस्त्रम् व स्मृति चिंह देकर स्वागत अभिनन्दन किया। अध्यक्षता व आभार मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल ने व्यक्त किया। संचालन सभाषद प्रत्याशी व आईटी जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,सुजीत केसरवानी,व्यापार मंडल महामंत्री रतन केसरवानी,राम खेलावन गुप्ता,बन्दना सिंह,अंजनी लाल,करूणापति त्रिपाठी,अखिलेश सिंह पटेल,धर्मराज पाल,प्रवीण मिश्रा,कुशल जैन,रूद्रमणि त्रिपाठी आदि भारी सख्यां में नगरवासी उपस्थित रहे। उसके बाद नगर मे पदयात्रा निकालकर कमल के फूल मे मतदान करने की अपील की गई। सभी वर्गो के समर्थन व योगी मोदी के एतिहासिक कार्यो से रिकार्ड मतो से भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनीश्चित है।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...