उमरे के मुख्‍यालय में स्‍वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

प्रयागराज ।

हिंदी दिवस के उपलक्ष्‍य में उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मुख्‍यालय में 14 सितंबर से आयोजित राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत स्‍वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाप्रबंधक कार्यालय सहित मंडलों एवं कारखानों के वि‍भिन्‍न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने अत्‍यंत उत्‍साह से भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने समसामयिक एवं सामाजिक सरोकार से संबंधित विषयों पर गीत, गजल और कविताओं की भावपूर्ण एवं प्रभावशाली प्रस्तुति की।

इस प्रतियोगिता में वित्‍त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी  आदित्‍य जोशी तथा मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक  राजेश कुमार निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में  ब्रजेश कुमार शर्मा, उप मुख्य टिकट निरीक्षक, झाँसी मंडल को प्रथम स्थान,  सुदेश राव वरिष्‍ठ सेक्‍शन इंजीनियर, झाँसी कारखाना को द्वितीय स्‍थान तथा  रामराजा यादव, हेल्पर, झाँसी कारखाना को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ। नि‍र्णायक मंडल के सदस्‍यों ने प्रतियोगिता के उपरांत प्रति‍भागियों के काव्‍यपाठ हेतु चुने गए विषयों की सराहना की। इस प्रतियोगिता का संचालन राजभाषा अधिकारी  यथार्थ पाण्‍डेय द्वारा किया गया तथा वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी, चन्‍द्र भूषण पाण्‍डेय द्वारा धन्‍यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर अपने उद्गार व्‍यक्‍त करते हुए वित्‍त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/वित्त एवं बजट  आदित्‍य जोशी ने कहा कि कविता में नए प्रयोग एवं युगीन भाषा होनी चाहिए। कविता को पढ़ने और सुनने के बीच फासला नहीं होना चाहिए। नए कवियों की कविता में नयापन है।इसमें समसामयिक मुद्देों और विषयों के निदान की भी पहल होनी चाहिए। इस क्रम में दूसरे निर्णायक मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि उपस्थित प्रतियोगियों की काव्‍य प्रतिभा और अभिरुचि यह दर्शाती है कि हमारी रेलवे में बहुत से प्रति‍भाशाली कवि और साहित्‍यकार रेलकर्मी हैं, जिनमें निरंतर उत्‍कृष्‍ट रचनाशीलता की बड़ी संभावनाएं हैं। कवियों ने आदर्श और यथार्थ को शबदों में बखूबी पिरोया है। कविता भाषा को उच्चतम स्तर पर ले जाती है और इस विधा में व्याकरण के सापेक्ष काव्यगत स्वतंत्रता होता है। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के मुख्‍यालय में 14 सितंबर से आयोजित राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत दिनांक 19 सितंबर, 2023 को आयोजित कंप्‍यूटर पर हिंदी टाइपिंग प्रतियोगिता में  राहुल वर्मा, वरिष्‍ठ लिपिक, कार्मिक विभाग को प्रथम स्‍थान,  वीरेन्‍द्र कुमार, वरिष्‍ठ अनुभाग अधिकारी, लेखा विभाग को द्वि‍तीय तथा  नीरज पाण्‍डेय, कार्यालय अधीक्षक, वाणिज्‍य विभाग को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ है। उपर्युक्‍त दोनों प्रतियोगिताओं के पुरस्‍कार विजेता कर्मचारियों को 29 सितंबर, 2023 को आयोजित राजभाषा पखवाड़ा मुख्‍य समारोह में पुरस्‍कृत किया जाएगा। 25 सितंबर को अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए राजभाषा प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को तत्काल नकद पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment