राजस्थान को अपने होम ग्राउंड पर हैदराबाद के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान को आखिरी ओवर में संदीप शर्मा की नो-बॉल भारी पड़ गई। मैच के बाद संजू सैमसन ने भी इस बात को माना। उन्होंने कहा कि इसी तरह के मैच आईपीएल को और खास बनाते हैं, लेकिन नो-बॉल ने पूरा मैच बदल दिया।दरअसल, के बीच आईपीएल 2023 का 52वां मैच खेला गया। हैदराबाद ने राजस्थान को 4 विकेट हराकर मैच जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 214 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाया।मैच के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, “जब तक आप मैच जीत नहीं जाते तब तक आप जीतते नहीं हैं। मुझे संदीप पर काफी विश्वास था, लेकिन वो नो-बॉल, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, इसका सारा श्रेय उन्हें जाता है। सच कहूं तो जीवन में इस प्रारूप को खेलना कभी आसान नहीं होता, खासकर इस टूर्नामेंट में। हर मैच में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ स्तर का क्रिकेट खेलना होता है।”गौरतलब हो कि यह राजस्थान की लगातार तीसरी हार है। पिछले 6 मुकाबलों में राजस्था ने पांच हारे हैं और एक में जीत हासिल की है। राजस्थान 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, हैदराबाद ने हार के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की। वह 8 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है।
Related posts
-
वो मुझे टीम से निकालना चाहता है’, पुजारा ने किस पर साधा था निशाना? पत्नी ने खोले राज
भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं... -
विजय रथ पर सवार मुंबई को रोकने उतरेगी रॉयल्स, वैभव का बोल्ट-बुमराह से सामना; संभावित-11
राजस्थान रॉयल्स की नई सनसनी 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को जब जयपुर में अपने... -
चेन्नई प्लेऑफ से बाहर, पंजाब ने चार विकेट से हराया; चहल के बाद श्रेयस-प्रभसिमरन चमके
युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के...