अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महिला टी20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गई हैं। उनकी टॉप-20 बल्लेबाजों में एंट्री हुई है। महिला टी20 विश्व कप में ऋचा ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इनमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी और इंग्लैंड के खिलाफ 34 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी शामिल है। इन पारियों के बाद वह बल्लेबाजों में 20वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उनके अलावा महिला बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड की अमेलिया कर और पाकिस्तान की मुनीबा अली की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।ऋचा टॉप-20 बल्लेबाजों में एंट्री पाने वाली भारत की पांचवीं खिलाड़ी हैं। उनसे पहले स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर, शेफाली वर्मा 10वें स्थान पर, जेमिमा रॉड्रिग्स 12वें स्थान पर और कप्तान हरमनप्रीत कौर 13वें स्थान पर काबिज हैं। वहीं, मूलतौर पर गेंदबाज अमेलिया कर ने महिला टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताऊ 66 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत वह बल्लेबाजों में करियर बेस्ट 16वें पायदान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजों में अमेलिया 13वें स्थान पर हैं, जबकि ऑलराउंडर्स की लिस्ट में वह एक पायदान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह, जिन्होंने महिला टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 15 रन देकर पांच विकेट झटके थे, उन्हें भी गेंदबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है। रेणुका सात पायदान के सुधार के साथ टॉप-पांच में पहुंच गई हैं। वह पांचवें पायदान पर पहुंच गई हैं। महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की मुनीबा अली ने आयरलैंड के खिलाफ 68 गेंदों में 102 रन की पारी खेली थी। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान की ओर से शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई थीं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10 पायदान के सुधार के साथ मुनीबा करियर बेस्ट 64वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
Related posts
-
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी... -
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और टूर्नामेंट में एक के...