ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उमेश के छक्के देख हैरान रह गए कोहली-रोहित,

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। दिन के पहले सत्र में ही इंदौर की पिच से स्पिन गेंदबाजों को जमकर मदद मिल रही थी और लंच तक भारत के सात विकेट 87 रन पर गिर गए।

दूसरे सत्र में भी अश्विन तीन रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उमेश यादव बल्लेबाजी के लिए आए। उमेश ने 13 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो छक्के और एक चौका भी लगाया। उमेश यादव निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनसे इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद थी और उन्होंने जैसे ही पहला छक्का लगाया तो विराट कोहली खुशी से उछल पड़े। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी उमेश के छक्के देख हैरान रह गए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत ठीक ठाक थी। रोहित और गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े। कप्तान रोहित बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 12 रन के स्कोर पर स्टंप आउट हो गए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। गिल 21, पुजारा एक और कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस खाता भी नहीं खोल पाए। भरत ने 17 और अक्षर ने 12 रन की पारी खेल भारत को थोड़ी बेहतर स्थिति में पहुंचाया। अश्विन तीन रन बनाकर आउट हुए और उमेश ने 17 रन की पारी खेल भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। सिराज खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए और भारतीय पारी 109 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुह्नेमैन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। नाथन लियोन को तीन और टॉड मर्फी को एक विकेट मिला।

भारतीय टीम चार मैच की सीरीज के शुरुआती दो मैच जीत चुकी है और अब तीसरा मैच भी जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। तीसरा मैच जीतते ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

Related posts

Leave a Comment